देवास पीपलरावा । गत दिवस शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावा मे हो रही अनियमितता के चलते साथ ही समाचार पत्रों की सुर्खियों में छा रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र पर नगर परिषद अध्यक्ष कविता शर्मा ने अपने पार्षदों एवं सीएमओ के साथ हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर सहित अनुपस्थित कर्मचारियो का पंचनामा बनाया । वहीं पीपलरावां अस्पताल हमेशा ही सुर्खियों में रहा है जहां पर सीएमएचओ जिला स्वास्थ्यअधिकारी आदि अन्यअधिकारीभी इस अस्पताल का निरीक्षण कर चुके है किंतु कोई नतीजा नहीं निकला हैं यह बात सही है कि पीपलरावां सहित आसपास के लगभग 30 गांव के आम लोग यहां इलाज करवाने आते हैं किंतु डॉक्टर की अनुपस्थिति में इलाज नहीं हो पा रहा है । अस्पताल का निरीक्षण करते नगर परिषद अध्यक्ष कविता शर्मा ।
अब देखना यह है कि कब तक अस्पताल ऐसा ही चलता रहेगा क्या पता पीपल रावा वासियो को बाहर ही अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करना पड़ेगा बेचारे गरीब वर्ग का क्या होगा उनका एकमात्र सहारा शासकीय अस्पताल रहता है ऐसे में डॉक्टर ही नहीं रहेंगे तो कैसे ऐसा कब तक चलता रहेगा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य विभाग पर ध्यान आकर्षित किया पर पीपल रामा वासियो पर क्यों नहीं।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट