Home दुनिया पत्नी छोड़कर गई, पति ने की घर वापस लौटने की अपील, जानकारी...

पत्नी छोड़कर गई, पति ने की घर वापस लौटने की अपील, जानकारी देने वाले को ₹50,000 इनाम

0

कपूरथला (पंजाब): कपूरथला के तोगा वाल गांव निवासी 39 वर्षीय लाड्डी अपनी पत्नी मनप्रीत कौर (40) और चार छोटे बच्चों के साथ बेहद परेशान हैं। मनप्रीत कौर ने पति और बच्चों को छोड़ किसी बुजुर्ग महिला के घर रहना शुरू कर दिया है।

लाड्डी ने मीडिया को बताया कि उनकी शादी को 13 साल हो चुके हैं और अब पत्नी का घर छोड़कर जाना बच्चों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। उन्होंने कहा, “मैं अपनी पत्नी से अपील करता हूं कि वह घर वापस आ जाए। बच्चों की देखभाल करना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है क्योंकि मैं दिनभर ड्यूटी पर रहता हूं। बच्चे बीमार हैं और उन्हें मां की जरूरत है।”

पति लाड्डी की अपील – “बच्चों की देखभाल के लिए पत्नी घर लौटे”

पति ने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति उनकी पत्नी को अपने घर पर रखता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को मनप्रीत कौर के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत 9876203172 पर सूचना दें।

लाड्डी ने यह भी बताया कि मनप्रीत कौर या तो कपूरथला में किसी स्थान पर रह रही है या लुधियाना में हो सकती है। जानकारी देने वाले को ₹50,000 का इनाम दिया जाएगा। और ना ही मेरी पत्नी मनप्रीत को कोई अपने घर कम पर रखें।

ई खबर मीडिया के लिए  देव शर्मा की रिपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version