देवास पीपलरावा भारतीय सेना में चयन के बाद 7 माह अग्निवीर की ट्रेनिंग लेकर लौटे नगर पीपलरावा के संदीप पिता दिनेश कुशवाह का स्वागत किया गया। जहां अलग-अलग वर्गों के लोगों व समाजनो ने सैनिक संदीप कुशवाह का स्वागत सोनकच्छ से नगर पीपलरावा तक ढोल व डीजे से जुलूस निकाला । खुली जीप में सवार सैनिक का लोगों ने आतिशबाजी व पुष्पहार व तिलक लगाकर स्वागत किया। जिसमें जुलूस पश्चात स्वागत समारोह के रूप में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष कू. कविता शर्मा , पार्षद देवनारायण शर्मा, पार्षद जितेंद्र कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि शेखर यादव , हिमांशु खत्री , नितिन भावसार, पिंटू कुशवाहा , राहुल कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा , जयप्रकाश शिंदे ,रामेश्वर शिंदे आदि लोगों ने स्वागत किया।
उक्त जानकारी विजय कुमार शिंदे ने दी।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट