Home दुनिया बेंगलुरु में होगा मध्य प्रदेश महोत्सव, आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में दिखेगी...

बेंगलुरु में होगा मध्य प्रदेश महोत्सव, आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में दिखेगी MP के पर्यटन व संस्कृति की झलक

0

यह आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से होने जा रहा है. यह कार्यक्रम न केवल मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहित करने में भी मददगार होगा.
मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति (MP Culture) और पर्यटन (Madhya Pradesh Toursism) स्थलों की झलक अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में देखने को मिलेगी. आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु मुख्य आश्रम (Art of Living International Center) में 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले मध्य प्रदेश उत्सव में मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटक स्थलों की जानकारी दी जाएगी. इस आयोजन का उद्देश्य दुनियाभर से आने वाले “आर्ट ऑफ लिविंग” के अतिथियों को राज्य की परंपराओं, कला, संगीत, और खूबसूरत पर्यटन स्थलों से परिचित कराना है. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के विभिन्न पर्यटन की जानकारी देने के लिए खास सत्र आयोजित किए जाएंगे. साथ ही, प्रदेश की लोककला, पारंपरिक व्यंजन, संगीत, नृत्य प्रस्तुतियां एवं संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. निवेश के अवसरों पर भी चर्चा की जाएगी. यह कार्यक्रम न केवल मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहित करने में भी मददगार होगा.

ये होगा खास
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से भव्य आयोजन किया जा रहा है. पर्यटकों को राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों से जोड़ने के लिए कार्यक्रम के दौरान उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर, खजुराहो के मंदिर समूह, ओरछा का इतिहास, पचमढ़ी की पहाड़ियां और सांची के स्तूप जैसे धरोहरों के बारे में आगंतुकों को 360 डिग्री वर्चुअल अनुभव भी कराया जायेगा. साथ ही, मध्य प्रदेश के हस्तशिल्प और हथकरघा उद्योग को भी प्रदर्शित किया जाएगा. यह आयोजन बेंगलुरु के लोगों और दुनियाभर से आए पर्यटकों के लिए एक अद्वितीय अनुभव साबित होगा, जो मध्य प्रदेश की अनमोल सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता से परिचय कराएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version