लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज दिनांक 10.12.2024 को महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना लखनऊ में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एकदिवसीय शिविर आयोजित हुआ। सर्वप्रथम प्रातः काल सभी स्वयंसेवियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान के अंतर्गत युवाओं को इस अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से चलाए गए विकसित भारत क्विज में भाग लिया एवं अपना पंजीकरण सुनिश्चित किया। इस अभियान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.(डॉ.) सुमन गुप्ता एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने भी सभी स्वयंसेवियों का सहयोग किया। तत्पश्चात दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई डॉ. ऋतु शुक्ला एवं द्वितीय इकाई डॉ. अखिलेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में अभिगृहीत ग्राम किला मुहम्मदी तक सभी स्वयंसेवी रैली लेकर गए। प्राचार्य प्रो. सुमन गुप्ता ने रैली को रवाना किया।स्वयंसेवियों ने मानवाधिकारों से संबंधित नारे लगाए तथा क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय तोंदीखेड़ा जाकर बच्चों से मानवाधिकारों एवं बाल अधिकारों के बारे में बताया।स्वयंसेवियों ने मानवाधिकार दिवस की स्थापना,उद्देश्य,प्रयोजन एवं वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता के बारे में बताया।उन्होंने बच्चों से बाल अधिकार पर बात की। छोटे बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया। इसके बाद सभी स्वयंसेवियों ने किला मुहम्मदी क्षेत्र में जनसंपर्क किया तथा मानवाधिकार पर जनसमुदाय से बात की।तत्पश्चात सभी ने महाविद्यालय आकर सफाई की एवं पौधों में पानी डाला।जलपान के पश्चात द्वितीय बौद्धिक सत्र में मानवाधिकार विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें समाजशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजीत कुमार ने विशिष्ट वक्ता के रूप में सभी को संबोधित किया।उन्होंने मानवाधिकारों की परिभाषा,द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इसकी अपरिहार्यता एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी आवश्यकता के बारे में स्वयंसेवियों से विस्तृत चर्चा की।इस सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0सुमन गुप्ता ने की। महाविद्यालय की प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी को शुभकामनाएं देते हुए आज के संदर्भ में जागरूकता के महत्व को बताया।उन्होंने सभी स्वयंसेवियों की विशिष्ट स्थिति से उनको परिचित कराया। समाजसेवा को अपने व्यक्तित्व में ढालने पर जोर दिया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अखिलेन्द्र कुमार मिश्र ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ ऋतु शुक्ला ने किया। सभी स्वयंसेवियों ने पूर्ण उत्साह के साथ शिविर में प्रतिभाग किया।
ई खबर मीडिया के लिए रजत पांडे की रिपोर्ट