Home दुनिया डॉक्टरों की लापरवाही से अनाथ रोहताज की मौत, न्याय की पुकार

डॉक्टरों की लापरवाही से अनाथ रोहताज की मौत, न्याय की पुकार

0

राजस्थान झुझनू एक रोहताज अनाथ आश्रम में रहता रहा रोहताज गूंगा और बहरा रहा उनकी 21.11.2024 को तबियत बिगडी उनको सरकारी हास्पिटल बी.डी.के.के. झुझानू ले गये वहां इमरजेन्सी वार्ड में रखे फिर डाक्टर साहब आये उनका चेकअप किया उसकी नश देखे और ई.सी.जी. करवाया फिर बाद में डाक्टर बोला कि रोहताज की मृत्यु हो गई है जब मृत्यु घोषित किया फिर डाक्टर ने बोला कि इसका पोस्ट मार्डम होगा फिर रोहताज की डेड बाडी को नुर्दाघर ले गये और डीप फ्रिजर में रोहताज की बाडी को रख दिये जिसका टेम्प्रेचर माइनस रहता है रोहताज की बाडी डीप फ्रिजर माइनस टम्प्रेचर में 2 घंटे तक रही फिर डाक्टर साहब आये डीप फ्रिजर से बाडी बाहर निकाले और पोस्ट मार्डम किये 15 मिनट के अंदर पोस्ट मार्डम कर भी दिया फिर पोस्ट नार्डम रिपोर्ट बनाकर पंचनामा करके अनाथ आश्रम लोगो को रोहताज की डेड बाडी को सौप दिये फिर अनाथ आश्रग वाले डेड बाडी लेकर शमशान घाट पहुंचते है फिर डेड बाडी को उतारकर नीचे रखते है फिर उसके बाद आश्रम वाले उसकी चिता को राजाये और लकडी इकटठा किये फिर बाडी आई रोहताज की बाडी को उठाकर चिता में रखने की रोहताज की बाडी उठाने गये तो रोहताज की आंख खुली रही वे लोग घबडा गये और दूसरे लोगो को बुलाये वे भी आकर रोहताज को देखे तो बकाई में उनकी आंखे खुली रही फिर नजदीक जाकर ध्यान से देखे तो सांसे चल रही थी फिर हाथ पकड के देखे तो नश भी चल रही थी सब लोगो की चीखे निकली सब घबडा गये फिर रोहताज को उठाये और फिर उसी गाडी में रखे और वापस उसी हास्पिटल बी. डी. के. के. हास्पिटल में पहुंच गये फिर उसी डाक्टर से जाकर बोले कि रोहताज जिंदा है जिसने पोस्ट मार्डम किया था फिर इमजेन्सी वार्ड में रखे फिर फौरन सब डाक्टर आये ओर देखे कि उसकी नश और धडकने भी चल रही है डॉक्टर बोले कि ये जीवित है उसकी हालत भी ठीक नहीं रही क्योकि दो घंटे डीप फ्रिजर के अंदर रहा बहुत सीरियस हो गया दो तीन घंटे बी.डी.के.के. हास्पिटल झुझनू में रखे फिर उसको रेफर कर दिये सरकारी हास्पिटल जयपुर फिर रात एक बजे पहुंचे फिर उसको एडमिट किये फिर 5.30 बजे रोहताज की मृत्यु हो गई फिर उसका दोबारा ई.सी.जी. करवाये ई.सी.जी. में पुष्टि हो गई है कि इसकी मृत्यु हो गई है। इसके पहले बी.डी.के.के. झुझनू हास्पिटल में ई.सी.जी. हुआ रहा वहां के डाक्टर ई.सी.जी. को देखा नही रोहताज की नश पकडकर मृत्यु घोषित कर दिया पहली रिपोर्ट ई.सी.जी. देखे तो रोहताज की सांसे चल रही थी जयपुर सरकारी हास्पिटल के डाक्टरो को आश्रम वोल बोले कि रोहताज की कल भी मृत्यु घोषित किया गया रहा उसका पोस्ट मार्डम भी हुआ रहा बी.डी.के.के. झुझनू हास्पिटल के डाक्टरो ने किया रहा जयपुर सरकारी हास्पिटल के डाक्टरो को आश्रम वालो ने बोला कि इनका एक बार पोस्ट मार्डम भी हो चुका है डाक्टर ने आश्रम वालो को जवाब दिया कि आप लोग फालतू बात कर रहे है और बकवास कर रहे हो रोहताज का पोस्ट मार्डम हुआ ही नही है पोस्ट मार्डम में शरीर को काटा जाता है पोस्ट मार्डम के बाद शरीर को सिला जाता है फिर रोहताज के शरीर का कोई अंग कटा भी नही है और कोई टांका भी नही लगा है अनाथ आश्रम के लोग झुझनू प्रशासन कलेक्टर के यहां पहुंचे रोहताज की पूरी रिपोर्ट दिखाये ई.सी.जी. को दिखाये फिर झुझनू कलेक्टर ने जांच करवाई जांच में पाया गया कि डाक्टरो ने लापरवाही की है बी.डी.के.के. हास्पिटल के सी.एम.एच.ओ. को और जिस डाक्टर ने रोहताज का ट्रीटमेन्ट और ई.सी.जी. किया और जिस डाक्टर ने रोहताज का पोस्ट मार्डम किया उन सब डाक्टरो को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया।

रोहताज मूख बाधिर रहा, (बोल नही सकता रहा) (सुन नही सकता रहा) वह एक अनाथ रहा, डाक्टर के लापरवाही के कारण मुर्दा समझकर दो घंटा डिप फ्रिजर में रखा गया उसके कारण दूसरे दिन मृत्यु हो गई जिस डॉक्टर के कारण रोहताज की मृत्यु हुई वहां का कलेक्टर सिर्फ सीएमएचओ और डाक्टरों को सस्पेंड भर किया डाक्टरो ने रोहताज की हत्या की फर्जी पोस्ट मार्डम रिपोर्ट बनाये कलकत्ता आर.जी.कर मेडिकल कालेज में जो जूनियर डाक्टर की हत्या हुई उनके विरोध में पूरे पालिटिक्स नेता लोग रोड से लेकर विधानसभा, सांसद भवन, राज्यसभा भवन में चिल्ला चिल्लाकर बोल रहे थे उनके समर्थन में कई दिनो तक धरना प्रदर्शन किये जिस डाक्टर के कारण रोहताज की मृत्यु हुई है और हत्या हुई है आज वे नेता मिनिस्टिर लोग कहां चले गये क्यो नही बोलते है ऐसे नेता लोगो को शर्म आनी चाहिये, पानी में डूब मरना चाहिये, अपने वोट के लिये अपनी रोटी सेकने के लिये तब इन लोगो को चिल्लाना आता है रोहताज एक अनाथ रहा इसलिये उसके सपोर्ट में कोई आवाज नही उठा रहा है आज का ये चलन चल रहा है। फर्जी डाकूमेन्ट बनाने का फर्जी पोस्ट मार्डम रिपोर्ट बन जाती है। जैसे हमारे शहडोल म०प्र० में श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर हास्पिटल में डिलेवरी के कारण कई महिलाओं की मौते हुई मनीषा सिंह की मौत हुई उनकी फर्जी पोस्ट मार्डम रिपोर्ट बनी कविता तिवारी की मौत हुई उनकी भी फर्जी पोस्ट मार्डम रिपोर्ट बनी, डायलिसिस के कारण कई मरीजो की मौते हुई, माननीय उच्च न्यायालय से आदेश भी हुआ कि श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर हास्पिटल की जांच की जाये स्वास्थ्य चिकित्सालय के सी.एम.एच.ओ. एम.एस.सागर फर्जी रिपोर्ट फर्जी एफीडेविट जाकर हाईकोर्ट में पेश किया मैं राजेश कुमार विशनदासानी जिस डाक्टरों के कारण रोहताज की मृत्यु हुई है मैं उसके लिये लडाई लडूंगा, जो डाक्टरो ने रोहताज की हत्या की है मैं उन लोगो को सजा दिलवा के ही रहूंगा मै न्यायालय के शरण में जाउंगा।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version