Home टॉप न्यूज़ डोनेट हैप्पीनेस फाउंडेशन ने किया टी-शर्ट वितरण,

डोनेट हैप्पीनेस फाउंडेशन ने किया टी-शर्ट वितरण,

0

मठ्ठागाँव और छिदगांव कांछी में युवा यूनियन और गौ रक्षा टीम को दी गईं टी-शर्ट

सीहोर जिले के मठठा गांव में आज एक अनूठी पहल देखने को मिली। डोनेट हैप्पीनेस वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष और इंजीनियर अर्जुन कुशवाह ने क्रांतिकारी युवा यूनियन के सदस्यों को टी-शर्ट वितरित किए। इसी दिन छिदगांव कांछी में गौ रक्षा टीम को भी टी-शर्ट वितरित की गईं।

युवाओं के लिए विशेष पहल

डोनेट हैप्पीनेस वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष और इंजीनियर अर्जुन कुशवाह ने कार्यक्रम में कहा- “युवा ही देश का भविष्य हैं और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना जरूरी है,” फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाना है।

ग्रामीणों ने सराहा प्रयास

मठठा गांव के ग्रामीणों ने डोनेट हैप्पीनेस वेलफेयर फाउंडेशन की इस पहल की भरपूर सराहना की। गांव के वरिष्ठ नागरिक भगवत सिंह कुशवाह ने कहा, “युवाओं को इस तरह प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है। फाउंडेशन का यह कदम सराहनीय है।” ग्राम प्रधान राकेश पटेल यदुवंशी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से गांव के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर फाउंडेशन के चिकित्सा प्रभारी डॉ. शिवराम और सोशल मीडिया प्रभारी ओम पटेल भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version